देश राज्य

गृहमंत्रालय ने किया जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के इस्तीफे से इंकार

jammu गृहमंत्रालय ने किया जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के इस्तीफे से इंकार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा के इस्तीफे को लेकर साफ कर दिया है कि मंत्रालय को वोहरा के इस्तीफा संबंधी कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी दी कि मंत्रालय को ऐसा कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है। जिसमें वोहरा के इस्तीफे का जिक्र हो वोहरा का कार्यकाल खत्म होने के होने में अभी लगभग एक साल बाकी है। लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

jammu गृहमंत्रालय ने किया जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के इस्तीफे से इंकार

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया था कि कश्मीर में हिंसा और अशांति के माहौल के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उनकी जगह किसी और को प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाए। मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि वोहरा ने इस संबंध में सरकार को एक पत्र भी लिखा है। लेकिन सरकार इससे इंकार कर रही है उसका कहना है कि उन्हें इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है।

बता दें कि उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वह पिछले नौ सालों से राज्यपाल के पद पर हैं। मुख्य बात यह है कि वोहरा प्रदेश के इकलौते ऐसे राज्यपाल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने दूसरा कार्यकाल दिया था। 25 जून, 2008 में उन्हें यूपीए सरकार के दौरान राज्यपाल नियुक्त किया गया था और फिर साल 2013 में उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। वोहरा प्रदेश के 12वें राज्यपाल हैं। 2008 में उन्होंने एसके सिन्हा की जगह ली थी। राज्यपाल बनने से पहले 2003 में उन्हें केंद्र सरकार की ओर से कश्मीर में वार्ताकार भी नियुक्त किया गया था।

Related posts

लाहौर जाने वाली बस केवल 3 परिवार के साथ रवाना हुई

bharatkhabar

Earthquake News: दिल्ली-NCR और गोरखपुर में लगे भूकंप के झटके, 5.6 आंकी गई तीव्रता

Rahul

गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

kumari ashu