देश राज्य

गृहमंत्रालय ने मांगी 24 परगना हिंसा पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट

bangal गृहमंत्रालय ने मांगी 24 परगना हिंसा पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन के बादुरिया इलाके में सांप्रदायिक हिंसा मामले की रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाये हुए है। दरअसल सोशल मीडिया फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सबडिवीजन के बादुरिया इलाके में हिंसा भड़क गई थी।

bangal गृहमंत्रालय ने मांगी 24 परगना हिंसा पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट

बता दें कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन तस्वीरों पर घोर आपत्ति जताते हुए उन्हें पोस्ट करने वाले समिक सरकार नामक युवक के घर में आग लगा दी। उन्होंने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की और जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस जब उन्हें हटाने पहुंची तो उसके साथ भी संघर्ष हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस की मदद की खातिर अर्धसैनिक बल बीएसएफ के 400 जवान वहां भेजे हैं। पुलिस ने बताया कि बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच मंगलवार रात पोस्ट को लेकर झड़पें शुरू हुईं।

वहीं उसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया तथा कई दुकानों को निशाना बनाया। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि बदुरिया में दुकानें बंद रहीं और तनाव आसपास के इलाकों जैसे केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल गया।

Related posts

भारत पहुंचा राफेल हुआ शानदार स्वागत..

Rozy Ali

यूपी के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 15 सितंबर तक बंद, जानिए क्या है फैसले की वजह

Nitin Gupta

झारखंड नगर निकाय चुनाव में खिला कमल, बीजेपी ने जीती 34 में से 21 सीट

lucknow bureua