उत्तराखंड देश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा केदारनाथ पर टेका मत्था

rajnath singh गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा केदारनाथ पर टेका मत्था

देहरादून। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं। तड़के सुबह केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए उनके धाम पर पहुंचे। यहां पर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीब सवा घंटे तक रूके रहे। इस दौरान साल 2013 में आई आपदा के बाद किए जा रहे कामों की और पुननिर्माण के कामों का भी जायजा लिया।

rajnath singh गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा केदारनाथ पर टेका मत्था

इसके पहले राजनाथ सिंह ने आज सुबह जोशीमठ के हेलीपैड से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के लिए चले थे। यहां पर करीब 10.50 मिनट पर लैंड करने के बाद राजनाथ सिह सीधे बाबा के दरबार में जाहिर हुए । जहां उन्होने पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदारनाथ का पूजन किया। इस दौरान उन्होने बाबा का अभिषेक कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

इसके पहले शनिवार को राजनाथ सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त तौर पर चमोली के पास भारत-चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के साथ शस्त्र पूजा में भी भाग लिया। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सीमा पर सभी चौकियों को और सुविधा संपन्न बनाया जायेगा।

Related posts

मेहुल चोकसी को लेकर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा देश के साथ की गद्दारी

Rani Naqvi

कैराना और नूरपुर में 100 से ज्यादा मशीनें खराब होने की शिकायतें, लोगों ने किया हंगामा

Rani Naqvi

अब यूपी में होगी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाए शिक्षकों की छूट्टी

Rani Naqvi