featured Breaking News देश राज्य

रोहिंग्या समुदाय पर गृहमंत्री के दो टूक- शरणार्थी नहीं हैं, भारत द्वारा डिपोर्ट करने से आपत्ति क्यों

rajnath singh and rohingya रोहिंग्या समुदाय पर गृहमंत्री के दो टूक- शरणार्थी नहीं हैं, भारत द्वारा डिपोर्ट करने से आपत्ति क्यों

इन दिनों रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा काफी गरमा रखा है। कई रोहिंग्या मुस्लिम भारत में अवैध तरह से रह रहे हैं। ऐसे में गुरुवार दिल्ली में एनएचआरसी कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि म्यांमार से आने वाले रोहिंग्या मुस्लिम रिफ्यूजी नहीं है। वह रिफ्यूजी के तौर पर भारत नहीं आए हैं लेकिन रोहिंग्या मुस्लिमों से भारत की सुरक्षा को काफी खतरा है।

rajnath singh and rohingya रोहिंग्या समुदाय पर गृहमंत्री के दो टूक- शरणार्थी नहीं हैं, भारत द्वारा डिपोर्ट करने से आपत्ति क्यों
rajnath singh

गृहमंत्री ने कहा कि अगर रोहिंग्या समुदाय को भारत में नहीं रहने दिया जा रहा तो लोगों को इससे आपत्ति क्यों है। उन्होंने कहा बर्मा रोहिंग्या समुदाय को अपनाने को तैयार है। राजनाथ सिंह के अनुसार भारत में जो भी रिसोर्स हैं उस पर भारतीय का अधिकार है। उनके अनुसार दूसरों के अधिकारों की चिंता से पहले अपने मानवाधिकारों की बात करनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने इस दौरान जीएसटी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इससे कुछ वक्त के लिए लोगों को परेशानी जरुर होगी लेकिन आने वाले वक्त में इसका काफी फायदा होने वाला है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त और 2022 तक देश के सभी परिवारों के पास अपना मकान होगा जोकि गुड़ गवर्नेंस का हिस्सा होगा, हमारी सरकार गुड़ गवर्नेंस की नीति से चल रही है और इस नीति पर सरकार डटी हुई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के अंदर ह्यूमन राइट शांति तथा कल्याण से निकले हैं। लेकिन वेस्टर्न ह्यूमन राइट संघर्ष से निकले हैं।

Related posts

सत्येन्द्र ने किया भलस्वा का दौरा कहा : कूड़े में लगी आग से फैलता है प्रदूषण

shipra saxena

मायावती पर टिप्‍पणी कर फंसे रणदीप हुड्डा, अब हास्‍य कलाकार ने की माफी की मांग 

Shailendra Singh

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा अगले 48 घंटे में तेज आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई

Rani Naqvi