featured यूपी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ में सरकार की उपलब्धियां गिनाई

rajnath singh गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ में सरकार की उपलब्धियां गिनाई

मेरठ। केन्द्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज मेरठ पहुंचे । जहां उन्होंने 3 साल में सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया । कार्यक्रम का आयोजन मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के मांगलय ऑडिटोरियम में किया गया है । जहां राजनाथ सिंह के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

rajnath singh गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ में सरकार की उपलब्धियां गिनाई

कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भाजपा सांसद और विधायकों के साथ संघ से जुड़े नेता भी मंच पर नजर आए । वही गृहमंत्री के भाषण को सुनने के लिए भाजपाइयों की भारी भीड़ जुटी । आपको आपको बता दे की सरकार के 3 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है । हर ब्लॉक लेवल पर भाजपा में अपनी उपलब्धियां गिराने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

वही मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की राजनीति का गढ़ भी बना जाता है। इसीलिए खुद राजनाथ सिंह मेरठ पहुंचे हैं। जहां वह जनता से सीधे संवाद करते हुए नजर आए और सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि अगर व्यापारी 24 घंटे अपनी दुकान खोलने के लिए कहे तो उनको 24 घंटे दुकान खोलने दी जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे देश के पढ़े लिखे नौजवान को पहले अपने डॉक्यूमेंट अटेस्ट कराने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने सोचा कि जब यह देश का भविष्य है तो क्यों ना इन पर विश्वास किया जाए और अब हमारे देश के नौजवान खुद ही अपने रोजगार खड़े कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि 2022 तक आते-आते किसानों का आमदनी दोगुनी हो जाएगी।

विदेशो में भारतीयों की काली संपत्ति को ज़ब्त किया जाएगा। इसरो ने 104 सैटेलाइट सरकार बनने के बाद छोड़े। इसके बाद राजनाथ सिंह ने कश्मीर और कश्मीरियत पर बोलते हुए कहा कि दोनों हमारी है सरकार जल्दी करेगी। कश्मीर में हिंसा का समाधान होगा।

शानू भारती, संवाददाता

Related posts

विवादित बयान के बाद आजम खान की सफाई, ‘आइटम गर्ल हैं, उन्हें प्यार कीजिए’

Pradeep sharma

सेना ने दिया पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, चौकियां तबाह, चार पाक रेंजर्स ढेर

Vijay Shrer

क्या बंद हो रहे हैं 2000 के नोट, ज्यादातर एटीएम में नहीं है उपलब्ध

Rani Naqvi