यूपी

मथुरा में इस तरह से मनाया जाता है हाली का त्योहार

2533 मथुरा में इस तरह से मनाया जाता है हाली का त्योहार

मथुरा। भंग का रंग चड़ा हो चका चक फिर लो रंग लगाये ऐसा रंग लगे सभी को होली फिर बन जाये ऐसा ही नजारा है तीन लोक से न्यारी कही जाने वाली मथुरा नगरी मैं जहाँ पर हर तरफ भंग की मस्ती मैं डूबे दिखाई दे रहे है होली के दीवाने आज है होली और इसमें बैसे तो सारे देश में महिला होली का पूजन करने मैं लगी है

वहीं दूसरी ओर पुरुष होली में मस्त है मगर बात जब ब्रज मैं होली की तो हम यहाँ की प्राचीन रिवाज भोले भंडारी की जड़ी बूटी भांग को कैसे भूल जाए मथुरा में इस समय सभी चतुर्वेदी समाज के लोग लगे है भांग की मस्ती मैं डूबने मथुरा के प्रसिद्ध विश्राम घाट पर लगे है भांग पीने वालों के डेरे यहाँ पर आज सुभह से ही लगता है।

2533 मथुरा में इस तरह से मनाया जाता है हाली का त्योहार

भांग घोंटने का सिलसिला इसमें लोग अपने साथ भांग की पत्ती और काली मिर्च के साथ फलों को भी मिलाकर घोंटते है इस भांग को जब ये तैयार हो जाती है इसको ढूध और पानी मैं मिलाकर काजू बादाम पिस्ता जैसे मेवो के साथ छानते है और फिर भांग को बृज के लोक गीतों के साथ मिलाते है इसको लेकिन जब यमुना महारानी के किनारे बाबा भोले नाथ की बूटी कही जाने वाली भांग की मस्ती चड्ती है तो होली की मस्ती और भी दो गुनी होजाती है और इसको पीने के वाद आँखों मैं पड़ने वाले लाल लाल डोरे और हाथ मैं पिचकारी कर देती है होली के रंग को और भी मस्त रंगीला इसी लिए चतुर्वेदी समाज को वर्ष भर बड़ी ही बेसब्री से होली के त्यौहार का इन्तजार रहता है।

 -योगेश भरद्वाज

Related posts

सड़क हादसे में वृद्धा की मौत के बाद मचा बवाल

kumari ashu

सूचना निदेशक शिशिर सिंह सहित 24 पीसीएस की हुई पदोन्नति, बनाए गए IAS

bharatkhabar

UP: वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर मिले तीन शव, हत्‍या कर फेंके जाने की आशंका

Shailendra Singh