दुनिया

बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या

Murder बांग्लादेश में हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या

ढाका। बांग्लादेश में हमलावरों ने सुबह की वॉक पर निकले एक हिंदू आश्रमकर्मी की हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के निर्मम हमलों की कड़ी में कुछ ही दिन पहले संदिग्ध आईएसआईएस जिहादियों ने एक अन्य पुजारी की हत्या कर दी थी।

Murder

बांग्लादेश के एएसपी (सदर सर्किल) सलीम खान ने बताया कि ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग परमतीर्थ हिमायतपुरधाम आश्रम के 60 वर्षीय नित्यरंजन पांडे पर कई हमलावरों ने हमला किया और उनकी गर्दन पर वार किए।
बीडीन्यूज का हवाला देते हुए खान ने बताया कि पबना के हिमायतपुर उपजिला स्थित आश्रम में पांडे पिछले 40 साल से स्वयंसेवक के तौर पर काम करते थे और जब वह नियमित सैर के लिए निकले थे उसी दौरान उनपर हमला किया गया।

बहरहाल, अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते तीन दिनों में इस तरह की हत्या की यह दूसरी वारदात है। सात जून को संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने एक पुजारी का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी थी।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शिंजो आबे को फिर से पीएम बनने पर बधाई

Rani Naqvi

फ्रांस में बनेगा नया कानून, शारीरिक संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र होगी 15 साल

Vijay Shrer

यूएनएचसीआर में कश्मीर का मुद्दा उठने पर भारत ने दिया करारा जवाब

Rani Naqvi