featured देश राज्य

हिमाचल में कांग्रेस पर छाए बगावत के बादल, वीरभद्र ने बोला हाईकमान पर हमला

himachal, shimla, cm, virbhadra singh, target, congress, highcommand

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बीच चल रही उठापटक अभी तक सिर्फ अंदर ही अंदर चल रही थी लेकिन अब वो बाहर भी नजर आने लगी है। संगठन और सरकार की लड़ाई सार्वजनिक हो चुकी है। इसकी वजह से ही शिमला के सीएम वीरभद्र सिंह अब कांग्रेस पर खुलकर वार कर रहे हैं। सीएम ने कुल्लू जिले की एक रैली में कांग्रेस हाईकमान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने रास्ते से बिल्कुल हट कर चल रही है। वो अपनी नीतियों से भटक रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में मनमानी हो रही है उससे कांग्रेस की अच्छी संस्कृति का खात्मा होने में बिल्कुल भी वक्त नहीं लगेगा। दरअसल वीरभद्र की पार्टी से नाराजगी प्रदेश अध्यक्ष पद बैठे सुखविंदर सिंह को लेकर है।

 himachal, shimla, cm, virbhadra singh, target, congress, highcommand
virbhadra singh target congress highcommand

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कै कहना है कि पार्टी नेतृत्व के सोचने और चेयन को लेकर बदलाव करने की जरूरत है। क्योंकि कांग्रेस कोई ‘कारोबारियों की पार्टी’ नहीं है। यह उन लोगों से संबंधित है, जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपना जीवन कुर्बान किया। वीरभद्र सिंह ने ये बात कुल्लू जिला के निरमंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

वहीं कांग्रेस में चल रही इस उठापटक का असर कांग्रेस को काफी मंहगा पड़ सकता है। क्‍योंकि राज्‍य में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। हिमाचल प्रदेश में सबसे लंबे समय तक चार बार मुख्यमंत्री पद पर रहे सिंह इसलिए नाराज हैं क्योंकि वह राज्य कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुखू को हटाना चाहते हैं, जिनके साथ उनका विरोध जगजाहिर है। इसे लेकर उनका पार्टी की वर‍िष्‍ठ नेता अंब‍िका सोनी से विवाद भी हो चुका है।

Related posts

महाराष्ट्र सरकार ने घटाई कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा, जानें कौन है लिस्ट में शामिल

Aman Sharma

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, वाराणसी के होटल में फंदे से लटकता मिला शव

Rahul

पेट्रोलियम मंत्री 7 से 12 दिसंबर तक रहेंगे सऊदी अरब, यूएई, कतर की यात्रा पर 

Trinath Mishra