राजस्थान

2020 तक सभी ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगें हायर सैकेण्डरी स्कूल

education 1 2020 तक सभी ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगें हायर सैकेण्डरी स्कूल

जयपुर। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार 2020 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में हायर सैकेण्डरी विद्यालय शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।देवनानी ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विभाग द्वारा विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से क्रमोन्नत किया जा रहा है।

education 1 2020 तक सभी ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगें हायर सैकेण्डरी स्कूल

देवनानी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सेकेण्डरी विद्यालय एवं सेकेण्डरी विद्यालयों को सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में चरणबद्ध तरीके से क्रमोन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हर ग्राम पंचायत में 12वीं कक्षा पढ़ाने की समुचित व्यवस्था हो।

उन्होंने कहा कि विराट नगर विधानसभा क्षेत्र में 2013 के पश्चात् 13 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। साथ ही, राज्य सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एक साथ पांच हजार विद्यालयों को क्रमोन्नत किया है।

 

 

 

Related posts

उपराष्ट्रपति ने ‘लोकतंत्र के स्वर’ के दूसरे खंड तथा ‘द रिपब्लिकन एथिक’ का विमोचन किया

Trinath Mishra

राजस्थान विवि में रात को होगी गस्त, सुबह छ: बजे तक साईकिल से घूमेंगे सुरक्षाकर्मी

bharatkhabar

लोकसभा चुनाव में खर्च हुई इतनी रकम, सोशन साइट्स पर रहा सबसे ज्यादा भरोसा

bharatkhabar