Breaking News featured देश

हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

vikash हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

चंडीगढ़। हाई प्रोफाइल वर्णिका और विकास बराला मामले में आखिरकार आरोपियों को ढील देने का आरोप झेल रही चंड़ीगढ़ पुलिस ने बीते बुधवार को विकास बराला और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि इस मामले में पुलिस के ऊपर भारी दबाव भी। ये घटना बीते शुक्रवार की है। जब वर्णिका सेक्टर 8 की मार्केट से घर जा रही थी तभी उसकी कार का पीछा कर ये वारदात हुई थी। हांलाकि इस मामले में सूचना पर पुलिस ने मौके से विकास बराला और उसके दोस्त को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया था।

vikash हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

लेकिन जब आरोपी की पहचान भाजपा के बड़े नेता के बेटे के तौर पर हुई तो पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर थाने से ही आरोपी को जमानत दे दी थी। इसके बाद वर्णिका ने पूरी घटना को अपनी सोशल मीडिया वॉल पर शेयर इसके बाद पुलिस काफी दबाव में भी कल मामले की जांच के लिए पुलिस के बुलाने पर थाने आये विकास और आशीष को इस मामले में पुलिस ने सीसीटीबी फुटेज की जांच के बाद अन्य धाराएं जोड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

आज इस मामले में पुलिस इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार और पुलिसिया रवैये को लेकर काफी हंगामा कर चुका था। कई बार आरोपी विकास बराला के पिता और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पर अपने बेटे को बचाने के लिए अपने प्रभाव और सरकार का उपयोग करने की बात भी कही जा रही थी। लोग बराला से इस्तीफे की मांग कर चुके थे। हांलाकि सीएम खट्टर ने साफ कह दिया था कि बेटे की गलती की सजा पिता को नहीं मिल सकती है।

Related posts

जानिए: भाई दूज के बारे में ये खास बातें, कैसे हुई इस पर्व की शुरूआत

Rani Naqvi

कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

bharatkhabar

मध्यप्रदेश: आदिवासियों पर मेहरबान हुए शिवराज, प्रतिमाह दूध और फलों के लिए देंगे 1000 रुपये

Breaking News