Breaking News featured देश

गुजरात राज्यसभा चुनाव मामले में हाईकोर्ट में आज होगी राजपूत की याचिका पर सुनवाई

pic 5 1 गुजरात राज्यसभा चुनाव मामले में हाईकोर्ट में आज होगी राजपूत की याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। बीते दिनों गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान दो बागी विधायकों का वोट चुनाव आयोग ने अमान्य करार देते हुए रद्द कर दिया था जिसके चलते भाजपा के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत को हार और कांग्रेस के अहमद पटेल को जीत मिली थी। इस मामले में वोट को रद्द कराने के लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग तक की दौड़ लगाई थी।

pic 5 1 गुजरात राज्यसभा चुनाव मामले में हाईकोर्ट में आज होगी राजपूत की याचिका पर सुनवाई

जिसके चलते वोटों की गिनती देर रात तक शुरू नहीं हो पाई थी। इसके बाद रात में चुनाव आयोग की मीटिंग आहुत हुई थी। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां देर रात तक चुनाव आयोग में मंथन करती रहीं थी। आखिरकार चुनाव आयोग ने इन विधायकों के वोट को अमान्य घोषित करते हुए रद्द कर दिया था।

अब इस मामले में बीजेपी के उम्मीदवार रहे बलवंत सिंह राजपूत ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में बलवंत सिंह राजपूत ने कोर्ट से दखल देते हुए चुनाव आयोग के फैसले को रद्द करने की गुहार की है। उनका कहना है कि वोटिंग किए गए सभी मतों की गिनती होती है।

Related posts

PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

Neetu Rajbhar

The Hague Court में भारत सरकार के खिलाफ Vodafone ने जीता मुकदमा

Trinath Mishra

मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर, घाटी में तनाव बरकरार (वीडियो)

bharatkhabar