featured उत्तराखंड

बद्रीनाथ में निजी हालीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 2 पायलट घायल

e8e143f6 9862 4cb4 871f c6f1cac98709 बद्रीनाथ में निजी हालीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 2 पायलट घायल

नई दिल्ली। बद्रीनाथ में निजी केस्टर एवियेशन कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए हैं, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॅाप्टर में पायलट, सहपायलट, इंजीनियर के अलावा पांच यात्री सवार थे।

e8e143f6 9862 4cb4 871f c6f1cac98709 बद्रीनाथ में निजी हालीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 2 पायलट घायल

बद्रीनाथ में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहा थे। जैसे ही उडान भरी तभी संतुलन बिगड़ गया और हेलीपैड के पास ही बदरीश एकता वन में यह गिर गया।

जब ये हादसा हुआ हादसे के दौरान इंजीनियर ने कूद मार दी इससे ब्लेड की चपेट में आने से विक्रम लांबा की मौत हो गई पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि हेलीकॅाप्टर डिसबैलेंस होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से हरिद्वार को भेज दिया गया हैं।
उसमें पायलेट संजय वांगे, सह पायलेट अल्का शुल्का, इंजीनियर विक्रम लांबा ये सभी सवार थे।

ये सभी यात्री थे मौजूद

जशोदाबेन
नवीन भाई पटेल
लीला बेन
हरीश भाई
रमेश भाई
सभी यात्री, वड़ोदरा गुजरात के रहने वाले हैं।

आपकों बता दे कि मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी ने कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल डीजीसीए को इसकी सूचना दे दी गई हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक हवा का पूरा दबाव नही होने के कारण उड़ान भरने के साथ ही हेलीकॉप्टर का नियत्रंण बिगड़ गया और गिर गया। हादसा शनिवार सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ हेलीकॉप्टर के पायलट संजय वासी ने पीठ में दर्द की शिकायत की जबकि सह पायलट अल्का शुल्का को मामूली चोट आई हैं।

Related posts

AAP और ‘कुमार’ के बीच फिर बिगड़ेगा ‘विश्वास’ ?

Pradeep sharma

कोरोना वायरस की वजह से अब केन्द्रीय जेल में कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर रोक

Rani Naqvi

मशहूर सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन पर हमला बोला

Rani Naqvi