Breaking News featured राज्य

हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

anant kumar hegade हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

बैंगलोर। अगले साल 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उससे पहले ही बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर हमला बोलना शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने प्रदेश में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि जिस तरह से सिद्धारमैया टीपू सुल्तान की जयंती मना रहे हैं, ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब वो राज्य में कसाब की जयंती भी मनाएंगे। आपको बता दें कि मोहम्मद अजमल कसाब को साल 2008 के मुंबई हमलों का दोषी मानते हुए नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी।anant kumar hegade हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

हेगड़े ने कहा कि सिद्धारमैया किट्टूर रानी चिन्नम्मा फैस्टिवल नहीं मनाते, लेकिन वो टीपू सुल्तान की जयंती राज्य में बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। दरअसल जब साल 2013 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में 10 नवंबर 2015 को हर साल टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का ऐलान किया था, जिसके चलते दक्षिणपंथी संगठनों और बीजेपी ने मैसूर की कई जगाहों पर हिंसक प्रदर्शन किया था। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी ने टीपू सुल्तान को हत्यारा, कट्टरपंथी और सामूहिक दुष्कर्मी करार दिया था।

कर्नाटक की उत्तर कन्नड लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में कर्नाटक आकंवादियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया  हैं। उन्होंने बांग्लादेशियों को राज्य के लिए खतरा बताते हुए कहा कि अकेले बेंगलुरू में ही लाखों बांग्लादेशी रह रह हैं, तो आप खुद ही कल्पना कर सकते हैं कि राज्य कैसे अपने पैरो तले बम लगा रहा है। हेगड़े ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेलगाम, बीजापुर हुबली और धारवाड़ में भारी संख्या में अप्रवासी रह रहे हैं। यहां तक किट्टूर में भी बम बनाने वाले आतंकवादी रह रहे हैं।

Related posts

चुनाव आयोग ने आयकर विभाग के 110 IAS को चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक बनाया

Trinath Mishra

उत्तराखंड में वेब सीरीज बनाएंगे सिद्धांत इस्सर, जानें कैसी होगी वेब सीरीज और कब होगी रिलीज़

Samar Khan

20 जनवरी 2022 का पंचांग: गुरुवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar