दुनिया

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल

storm अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल

जॉर्जिया। दक्षिणी अमेरिका के जॉर्जिया में तूफान से 11 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। दक्षिणी जॉर्जिया में तूफान को लेकर चेतावनी पहले से ही जारी की गई थी। तूफान की वजह से कुक काउंटी में सात जबकि ब्रुक्स और बेरियन काउंटी में चार लोगों की मौत हुई है।

storm अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 11 की मौत 23 घायल
फाइल फोटो

बता दें, शनिवार को तूफान की वजह से मिसिसिपी में चार लोगों की मौत हो गई थी। देश के दक्षिणी हिस्से में पिछले सप्ताह से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है जिसे रविवार शाम तक अलाबामा, दक्षिणी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा तक बढ़ा दिया गया।राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने बताया कि जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है। यहां तक की कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए।

हालांकि तूफान अब आगे बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन ने भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवाओं ने प्रचंड बवंडर के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है। कुछ इलाकों में चार इंच तक की बारिश हुई है तथा यह तीन और इंच बढ़ सकती है।

Related posts

इंडोनेशिया में मारे गए छह संदिग्ध आतंकवादी

Rahul srivastava

एलओसी पर कार्यवाही के बाद सुषमा ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

bharatkhabar

भूकंप से हिला न्यूजीलैंड, तेज झटकों से कांपने लगा घर और पेड़

bharatkhabar