featured देश

मुंबई में भारी बारिश के कारण हाई टाइड अलर्ट जारी

lsdjlsdkjlsdkj मुंबई में भारी बारिश के कारण हाई टाइड अलर्ट जारी

मुंबई में इन दिनों लोगों को बारिश के कारण खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़कों पर पानी इस कदर भर गया है कि सड़कें नजर ही नहीं आ रही है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी बारिश के कारण रुक गई हैं तो कई ट्रेने अपने समय से काफी लेट चल रही है। मुंबई में बारिश ने कहर मचा रखा है। यहां शनिवार रात से ही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। मुंबई के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण आलम तो यह है कि जमीन पर सड़कों की जगह नदियों ने ले रखी है। यहां सड़के पानी से लबालब भरी हुई हैं। तेज बारिश के कारण हालात तो इस कदर खस्ता हो गए हैं कि लोगों के घरों के अंदर तक पानी भरने लगा है। रात से ही बारिश का यह सिलसिला शुरू हो रखा है, बारिश कभी हल्की हो रही है तो कभी बहुत ही तेज बरस रही है।

lsdjlsdkjlsdkj मुंबई में भारी बारिश के कारण हाई टाइड अलर्ट जारी

बात की जाए ठाणे की तो यहा तेज बारिश के कारण लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक बारिश और भी ज्यादा पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश इतनी अत्यधिक मात्रा में हो सकती है कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते बीएमसी ने यहां हाई टाइड की चेतावनी दी है। इस दौरान करीब 5 मीटर तक लहरे उठ सकती हैं। मुंबई के पास दहानू तहसील में 124.7 मिमी बरसात हुई है। वहीं बात करें महाबलेश्वर की तो यहां 114.1 मीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज बारिश के कारण मछुआरों को समुद्र में ना जाने की हिदायत दी है।

एक तरफ मुंबई में बारिश लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बनी हुई है तो दूसरी तरफ गुजरात में भी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। यहा वलसाड जिले के उमरगांव के भिलाड में बारिश के चलते लोगों पर कई सारी समस्याओं का पहाड़ टूट गया है। यहां पर भी बारिश के कारण सड़के पानी में लुप्त हो गई हैं। यहां तेज बारिश के चलते कई घरों में पानी अधिक मात्रा में घुस गया है। कई घरों में तो तेज बारिश के चलते लोगों की जान पर भी खतरा मंडराने लग गया है ऐसे में प्रशासन ने रेस्क्यू करके लोगों की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड़ की टीम ने 9 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला है। यहां पानी भरने के कारण 15 मवेशियों को भी रेस्क्यू कर बाहन निकाला गया है।इसी कड़ी में ओडिशा का नाम भी अब शामिल हो गया है। यहा पर भी मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है।

Related posts

अल्मोड़ा: दीपावली के त्योहार को लेकर अलर्ट पुलिस, सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

Saurabh

युवाओं को मिलेगा रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता: योगी

Breaking News

बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi