यूपी

मेरठ में गर्मी का कहर

0130 मेरठ में गर्मी का कहर

मेरठ में भी भीषण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तपती दोपहरी व बढते पारे लोगो का सडको पर निकलना कम कर दिया है सुबह को सूरज उगने के साथ ही चिल-चिलाती धूप निकलनी शुरू हो जाती है दस बजे तक ही सड़के गर्म होकर आग उगलना शुरू कर देती है ऐसे काम काजी लोगो को गर्मी की मार झेलनी पड रही है। अगर थोडा बहुत आसरा है तो देसी शीतल पेय का जिसे पीकर लोग गर्मी से जीत पाने की कोशिश कर रहे है।

प्रकर्ति के इस कहर का सीधा-सीधा प्रकोप सामाजिक गतिविधियों पर भी पड़ना लाजमी है। दिन में 11 बजते ही सडको पर आवा जाही को मानो ब्रेकसा लग जाता है बहुत मज़बूरी में ही आदमी इन दिनों सडको पर निकल रहा है। जब कि अभी जून महीने की शुरूआत ही है, दिन में 12 बजे से ले कर शाम के 5 बजे तक मेरठ के बाजारों में आज कल जैसे अघोषित कर्फ्यू सा लग गया हो। लेकिन कारोबार तो करना ही है इसलिए मज़बूरी वश दुकानदार दुकान खोल कर पंखे की हवा की तपस झेलते हुए ग्राहक का इन्तजार करता है।

0130 मेरठ में गर्मी का कहर

आज कल जिसके भी मुंह से सुनो तो उसका ब0स यही कहना है कि सूर्य देवता ने अपना पूरा जल्वा दिखा रखा है और इन्द्र देवता भी मानो नाराज चल रहे है सडको पर मानो गर्मी की वजह से कर्फ्यू लगा हुआ है।सूरज के पारे के आगे सब लाचार, बच्‍चे-बूढ़े हुए बीमार आज सूरज के तेवर 44 डिग्री के पास पहुंच गया है। दिन में उमस और लू के थपेड़ों ने लोगों के हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे है क्योंकि सड़क पर आते ही सूरज के प्रकोप से बचपाना मुश्किल है। उमस और लू से बच्चों और बड़ों को डिहाइड्रेशन, वायरल और त्वचा सम्बन्धी रोगों ने घेर रखा है।
गर्म हंवाओं के कारण बीमार लोगो कि संख्या अचानक दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बच्चों को इस समय उल्टी, दस्त और वायरल ने बुरी तरह से घेर रखा है। डॉक्‍टरों की सलाह है कि बच्‍चों को ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पिलाएं और बहुत ही जरूरी काम हो तो ही बहार निकले |

प्रयावरण संतुलन से छेड़-छाड़ का नतीजा है कि मौसम में आऐ दिन अजीबो गरीब बदलाव देखने को मिल रहे है अगर जाड़ो में मेरठ का पारा 0 डिग्री तक लुडक कर चौंकाया है, तो जून महीने की शुरआत में ही वो पारा चालीस से ऊपर पहुच कर आने वाली स्थिति का अभी से आभास करा दिया है |

Related posts

प्यार में धोखा खाकर युवक ने दी जान, खुदकुशी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

rituraj

RRB NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद: रेलवे परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में लगाई आग, परीक्षाओं पर लगी रोक

Saurabh

लोगों ने अदा की ईद की नमाज : मेरठ

Arun Prakash