featured देश राज्य

निर्भया गैंगरेप मामले के चार दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई

nibhaya rape case

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी करार दिए गए पवन, विनय और अक्षय की तरफ से वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन करते हुए मांग की कि उन्होंने तीनों दोषियों की तरफ से पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है, लेकिन वे बहस करने के लिए दूसरी तिथि नियत करने की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने कहा कि वे दोषी करार दिए गए मुकेश के वकील एमएल शर्मा की दलीलें आज सुनेंगे और आपकी दलील सुनने के लिए हम तिथि नियत करेंगे।

nibhaya rape case
nibhaya rape case

बता दें कि इसके पहले 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों की रिव्यू पिटीशन पर 12 दिसंबर को सुनवाई को तैयार हो गया था। इस मामले में दोषी मुकेश ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा था। बाद में बाकी तीनों दोषियों पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर के वकीलों ने कहा कि वे भी तीन हफ्ते में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर देंगे। उसके बाद कोर्ट ने कहा कि चारों के रिव्यू पिटीशन पर वे एक साथ सुनवाई करेंगे।

वहीं पिछले 5 मई को सुप्रीम कोर्ट ने चारों अभियुक्तों की फांसी की सजा सुनाई थी मुख्य अभियुक्त ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रुप से खुदकुशी कर ली थी, जबकि एक नाबालिग आरोपी अपनी तीन साल की सुधार गृह की सजा पूरी कर चुका था। गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जिस पर सुनवाई करते हुए फांसी की सजा पर रोक लगाई थी।

Related posts

फिल्म केदारनाथ के ट्रेलर और फिल्म को सीएम रावत ने दिया ग्रीन सिगनल

mahesh yadav

नीतीश कुमार पहले तेजस्वी को बाहर करने पर फैसला करें: रविशंकर

Rani Naqvi

एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की जनरल कैटेगरी में शामिल हुई एक और फिल्म, 15 मार्च को होगा फाइनल नॉमिनेशन

Shagun Kochhar