हेल्थ

ऐसे निजात पायें कमर दर्द की समस्या से..

Untitled 35 ऐसे निजात पायें कमर दर्द की समस्या से..

हेल्थ डेस्क। अगर आप कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं ज्यादातर लोग कमर दर्द से बचाव के लिए तुरंत पेनकिलर खा लेते हैं जबकि, इससे बचना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप बैठने के दौरान कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपको कमर दर्द से मुक्ति मिल सकती है। तो आप ये तरीकें अपनाकें कमर दर्द से निजात पा सकते हैं।

Untitled 35 ऐसे निजात पायें कमर दर्द की समस्या से..

अगर आप भी दिन भर कम्प्युटर के सामने लंबे वक्त तक बैठ कर काम करते हैं तो हर एक घंटे में कम से कम पांच मिनट का ब्रेक लेकर टहलें। बैठने के दौरान अपनी मुद्राओं को बदलते रहें और बीच-बीच में जब थकान महसूस हो तो उठकर बॉडी को स्ट्रेच करें। बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी का चयन करें। बैठने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपके घुटने 90 डिग्री पर हों और कमर सीधी हो। पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने से बचें। इससे कमर सीधी रखने में दिक्कत होती है और कमर दर्द होने लगता है।

Related posts

कोरोना का खतरा : लगातार बढ़ रहे मामलों पर राज्य सरकारें हुई सख्त, फेस मास्क न लगाने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

Rahul

इस काढ़े को पीने से दूर होगीं कई बिमारियां

piyush shukla

सरकार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए नहीं कर सकती मजबूर- सुप्रीम कोर्ट

Rahul