वायरल

क्या कभी आपने देखा है ऐसा चलता -फिरता ऑनलाइन ऐप?

play battan 5 क्या कभी आपने देखा है ऐसा चलता -फिरता ऑनलाइन ऐप?

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से आपने पेमेंट के लिए कई तरह से ऑनलाइल ऐप को अपनाकर अपना भुगतान किया होगा लेकिन आज हम आपको एक चलते -फिरते ऑनलाइन ऐप से मिलवाने जा रहे है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 8 नवंबर के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से डिजिटल पेमेंट करने की बात कह रहे है जिसके चलते लोग ई वॉलेट की फैसिलिटी को अपना रहे है। इस ऑनलाइ ऐप में पेटीमए, मोबिक और फ्री रिचार्ज जैसी कई ऐप है लेकिन आज आप पहली बार फिरती ऐप तो देखकर आप हैरान रह जाएगे।

ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये कहां का है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस वीडियो में एक बच्ची पेटीएम की ऐप बनकर खुद को पेश कर रही है और लोगों से कैशलेस होने की अपील कर रही है। इसके साथ ही आप इसे किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है इस बात की भी जानकारी दे रही। तो चलिए आप भी देखिए इस वीडियो को और बन जाइए डिजिटल पेमेंट करने की मुहिम का हिस्सा।

Related posts

पार्टी नहीं घर पर मौजमस्ती करना पसंद करतीं हैं टीना टर्नर

Trinath Mishra

फैंस को उनसे और करीब ले आएगा शाहरुख का यह वीडियो

Rahul srivastava

किसानों के लिए वरदान बना सेक्स्ड सीमेन, लागत कम दूध उत्पादन हो रहा ज्यादा

Trinath Mishra