देश featured राज्य

जीनिए: हनीप्रीत से पूछे गए कौन-कौन से सवाल

hanipreet kaur

पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम की करीबी और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के सरेंडर करने से पहले पुलिस ने धर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को बीते बुधवार पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। उसके बाद वहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। जहां उससे पूरी रात पूछताछ की गई। हनीप्रीत से लगातार पूछताछ जारी है। जिसका जिम्मा पंचकूला की आईजी ममता सिंह ने संभाल है। इसी बीच में पुलिस की टीम हनीप्रीत को लेकर पंचकूला सेक्टर 23 की चंडी मंडी थाने से सेक्टर 20 थाने पहुंची अब वहां से हनीप्रीत को बंठित ले जाया जा रही है। जहां उसके दो दिन तक रखा गया था।

hanipreet kaur
hanipreet kaur

बता दें कि हनीप्रीत और उसके साथ गिरफ्तार हुई सुखदीप को लेकर पुलिस पंचकूला सेक्टर 20 थाने पहुंची। उसके बाद जीरकपुर रोड से बठिंडा ले जा रही है। हनीप्रीत और सुखदीप एक मिनी बस में मौजूद हैं। उनके साथ कमांडो और महिला पुलिस की टीम है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है। जरूरत के हिसाब से हम उसे हर जगह ले जाएंगे। 3 अक्टूबर को हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद आईजी ममता सिंह, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला, डीसीपी मनबीर सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों ने दनादन सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पूछताछ का नतीजा सभी के लिए पहेली थी। हर कोई जानना चाहता था कि हनीप्रीत ने पुलिस के सामने कौन-कौन से राज उगले। बाबा के साथ रिश्तों पर क्या बोला है।

वहीं राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़कर रोती रही और खुद को बेकसूर बताती रही। हरियाणा पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 6 दिन हिरासत में ही उसे भेजा है। पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने पूछे हनीप्रीत से ये सवाल

1- पुलिस ने हनीप्रीत से पूछा कि पिछले 38 दिन से वो कहां छिपी थी?

2- उसके बाद पुलिस ने हनीप्रीत से पूछा कि 25 अगस्त को रोहतक की सुनारिया जेल से लौटने के बाद वो कहां गई थी।

3- उसके गायब होने पर पुलिस ने हनीप्रीत से पूछा कि 25 अगस्त की रात से लेकर 3 अक्टूबर तक वो कहां-कहां गई?

4- पुलिस ने हनीप्रीत से पूछा कि इस दौरान किस-किस ने उसकी मदद की थी?

5- डेरा समर्थकों की हिंसा में उसकी क्या भूमिका थी?

6- क्या राम रहीम को जेल पहुंचने से पहले ही भगाने की योजना थी?

7- राम रहीम को भगाने के लिए क्या योजना बनाई गई थी?

8- हनीप्रीत से सवाल हुआ कि 25 अगस्त को इतने हजारों डेरा समर्थक क्यों जुटे थे?

9- डेरा समर्थकों को किसने और किसलिए बुलाया था?

10- अबतक फरार चल रहे आदित्य इंसां और पवन इंसा के बारे में हनीप्रीत को क्या जानकारी है?

11- पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपए भेजे गए?

12- पंचकूला हिंसा में अहम रोल किनका था?

13- हिंसा करवाने में राम रहीम का क्या रोल है?

14- डेरे की 45 मेंबर कमेटी में शामिल लोगों का क्या रोल था?

Related posts

राहुल गांधी पर वार करने के लिए मैदान में आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Pradeep sharma

जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने भेजा वाड्रा को नोटिस

bharatkhabar

दिल्ली हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत, दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस के नाम जारी किया ये फरमान

Rani Naqvi