featured देश राज्य

हरियाणा: जिंद और जसिया में रैली को लेकर सरकार ने दिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश

jind jasia rally

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने जिले में तत्काल से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। साथ ही मोबाइ और एसएमएस सेवाएं भी बाधित कर दी हैं। क्योंकि 26 नवंबर को रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक और जिंद में बीजपी की सांसद और ओबीसी नेता राजकुमार का रैली होनी है। इसलिए सरकार ने एंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया। ताकि रैली के दौरान किसी भी तरह का कोई विवाद न हो। पहले ही दोनों रैलियां एक साथ होने के कारण हरियाणा की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। क्योंकि मलिक और सैनी एक दूसरे के कट्टर विरोधी है। सैनी शुरू से ही जाटों को आरक्ष देने का विरोध करते आ रहे हैं। जिसकी वजह से इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। यह फैसाल सोशल मीडिया पर किए जा रहे रैलियों के प्रचार और संदेश पोस्ट करने को लेकर किया गया है।

jind jasia rally
jind jasia rally

बता दें कि रैलियों के दौरान किसी भी घटना ये विवाद से बचने के लिए सरकार ने कानूनी व्यवस्था कड़ी कर दी है। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार गृह सचिव एसएस प्रसाद ने जींद, भिवानी, हिसार, हांसी, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है। जिंद में 26 नवंबर को बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी पिछड़ा वर्ग की राज्य स्तीरय रैली कर रहे हैं। जबकि रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल सैनी की रैली कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों के समर्थक जमकर एक दूसरे का विरोध भी कर रहे हैं।

वहीं रोहतक जिले के गांव जसिया और जींद में होने वाली अलग-अलग रैलियों के मद्देनजर पुलिस द्वारा जिला में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर किये जा रहे आंदोलन के प्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों सहित मौजिज लोगों से झज्जर पुलिस द्वारा लगातार संपर्क रखा जा रहा है। ताकि दोनों रैलियां शांति पूर्वक हो जाए।

Related posts

हनीप्रीत के पूर्व पति ने कहा, ‘मैं तो नौकर था, आए दिन राम रहीम-हनीप्रीत के बीच बनते थे अवैध संबंध’

Pradeep sharma

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी

Kalpana Chauhan

अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

bharatkhabar