उत्तराखंड

चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

harish rawat 2 2 चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2017 को देखते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचने की पुरजोर कोशिश में लगे है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा बीजापुर हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एससी, एसटी के मेडिकल, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए।

harish rawat 2 2 चुनावी मौसम में हरीश रावत ने दी छात्रों को सौगात

मुख्यमंत्री रावत ने समाज कल्याण विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी थी परन्तु तकनीकी समस्याओं के कारण इसमें कुछ विलम्ब हो गया। इस योजना से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को अपने अध्ययन में सहायता मिलेगी, ऐसी आशा है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा 1425 लैपटाॅप एससी, एसटी वर्ग के मेडिकल, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने है। जिनमें से शुक्रवार को तीन जिलों से आये 9 छात्र-छात्राओं, अरविन्द सिंह चैहान, हिमांशु राणा, नेहा आर्य, अमरीश कुमार, शुभम, पंकज, पूजा, रितिका एवं वैशाली को लैपटाॅप वितरित किए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, निदेशक विष्णु सिंह धानिक व समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

चारधाम यात्रा में देवस्थानम बोर्ड की साइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ने बढ़ाई यात्रियों की समस्या

Rani Naqvi

कर्मचारियों के तबादले स्थानांतरण एक्ट के तहत ही सम्भव: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

उत्तराखंड: जानिए जेंडर बजट में महिलाओं के लिए क्या है खास

lucknow bureua