यूपी राज्य

हरदोई की गुंडा पुलिस की दबंगई, पैसे मांगने पर मिस्त्री की करी पिटाई

hardoi, police, dabangai, mistry, beating, demand, money, bike,

हरदोई। बाइक मिस्त्री से 3 दिन पहले कोतवाली देहात के सिपाही ने मोटरसाइकिल की मरम्मत कराई थी। जिसके पैसे मांगने से नाराज हरदोई की गुंडा पुलिस के 6 जवानों ने मिस्त्री के घर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे तथा गाड़ी में डालकर कोतवाली लेकर चले गए पीड़ित और उसके भाई दोनों की पिटाई कर अधमरा कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया।

hardoi, police, dabangai, mistry, beating, demand, money, bike,
Mistry beating to demand money

मामला हरदोई के चील पुरवा कोतवाली शहर का है। यहां के निवासी महराज (20) तथा रईस (25) पुत्र आशिक अली बाइक मिस्त्री है। जिला अस्पताल के गेट पर खोखा में बाइक मरम्मत का कार्य करते हैं। 3 दिन पहले कोतवाली देहात के सिपाही आर आर तथा मदन अपनी बाइक की मरम्मत कराने के लिए आए थे, मरम्मत हो जाने के बाद मिस्त्री ने पैसे मांगे तो धमकी दी की मैं देहात कोतवाली का सिपाही हूं। मुझसे पैसे लोगे इसका विरोध करने पर काफी कहा सुनी हो गई जिसे देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। उसके बाद सिपाही पैसे देकर चला गया। शाम को मिस्त्री के घर पर पहुंचकर महिलाओं तथा परिजनों से गाली गलौज करते हुए मेहराज तथा उसके भाई रहीस को गाड़ी में डालकर कोतवाली लेकर चले गए दोनों को लात घुसा से मार-मार कर अधमरा कर दिया। जब हालत ज्यादा गंभीर देखी तो जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर सिपाही फरार हो गए। मामले में जांच व बयान को पहुंचे सीओ सिटी ने कैमरे देखकर भड़क गए और मामले की खबर न चलाने की सिर्फ नसीहत दी बल्कि कैमरे बंद करने के प्रयास भी किए और मीड़िया को अपना इंटरव्यू देने के लिए भी मना कर दिया।

Related posts

लखनऊ: पार्टी से निष्कासित होने पर लालजी वर्मा का बड़ा बयान, इस नेता पर लगाया आरोप

Shailendra Singh

विधानसभा में जमकर बरसे योगी, अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

Samar Khan

अधिकारी जनसमस्याओं का तत्काल करें समाधान: सुनील भराला

Trinath Mishra