खेल

पंड्या छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर

Hardik Pandya पंड्या छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या कंधे की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हो गए हैं। पंड्या को मोहाली में इंग्लैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी।
hardik-pandya

इस चोट के बाद बोर्ड ने पंड्या को राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी से मुक्त कर दिया था। पंड्या ने इसके बाद मेडिकल विशेषज्ञों से अपनी चोट की जांच कराई थी।

बोर्ड ने मंगलवार को पंड्या के दाएं कंधे में हल्के फ्रेक्चर की पुष्टि की। इस चोट से उबरने के लिए पंड्या को कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा।

बोर्ड ने कहा है कि उसकी मेडिकल टीम पंड्या के चोट में नजर रखेगी और इसके बाद उनके लिए सुधार कार्यक्रम का संचालन करेगी।

Related posts

जानिए CSK के लिए कब तक IPL खेलते रहेंगे धोनी, फ्रेंचाइजी की तरफ से आया बड़ा बयान

Aditya Mishra

पेस-भूपति विवाद में आगे आया AITA, कहा दोनों करें मेच्योर बिहेव

Anuradha Singh

फीफा वर्ल्ड कपः अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को और दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हराया

mahesh yadav