featured Breaking News देश राज्य

हार्दिक ने थामी लालटेन, तेजस्वी ने कहा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना

lantern हार्दिक ने थामी लालटेन, तेजस्वी ने कहा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना

नई दिल्ली। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दक पटेल गुजरात विधानसभा में चुनाव हार गए, लेकिन बीजेपी पर उनका तंज कसना जारी है। रात में हार्दिक ने अपने ट्वीट्र पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो हाथ में लालटेन पकड़े नजर आ रहें हैं।इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि आज मैं अपने गांव आया हूं, लेकिन गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाया और अंधेरा दूर किया। लालटेन बहुत काम आती है आज पता चला।

 

lantern हार्दिक ने थामी लालटेन, तेजस्वी ने कहा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना

उनके इस ट्वीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी ने रिट्वीट करते हुए लिखा की हार्दिक भाई, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है।अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है?

गौरतलब है कि आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी लालटेन है और हाल ही में लालू प्रसाद यादव को भी चारा घोटाला में दोषी पाया गया।इसका ठीकरा भी लालू ने बीजेपी के सिर पर ही फोड़ा है।जुबानी जंग के बाद ट्वीटर वार भी देखने के मिल रही है। तेजस्‍वी ने एक और ट्वीट किया कि मज़बूत होने में मज़ा ही तब है, जब सारे दुश्मन कमज़ोर करने पर तुले हो।

Related posts

पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को टनकपुर-दिल्ली और लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू करने हेतु प्रस्ताव भेजा

Rani Naqvi

Janata Darshan in Gorakhpur: गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं

Rahul

करबाख में भड़काव कार्रवाई में 4 अर्मेनियाई S-300 को किया नष्ट: अजरबैजान

Samar Khan