धर्म

पवनपुत्र हनुमान की रात में करे पूजा, पूरी होगीं सारी मनोकामनाएं

Untitled 12 पवनपुत्र हनुमान की रात में करे पूजा, पूरी होगीं सारी मनोकामनाएं

नई दिल्ली। राम नाम भजने वालें पवनपुत्र हनुमान जो कि प्रभु राम के भक्त हैं जिनका नाम मात्र लेने भर से ही तमाम परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं अगर रात के टाईम प्रभु हनुमान की पूजा की जाए तो आपकी सारी मनोकामना पूर्ण होगीं। ऐसी मान्यता हैं कि रात के समय भगवान श्रीराम जब विश्राम करते हैं तो उस समय राम भक्त हनुमान की पूजा की जाए तो प्रभु हनुमान भक्त की सारी कामना सुनते हैं।

Untitled 12 पवनपुत्र हनुमान की रात में करे पूजा, पूरी होगीं सारी मनोकामनाएं

यदि आपके जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो रात को समय हनुमान चालीसा का पाठ करे। यदि आप पाठ रात के 8 बजे शुरु करते हैं तो आप रोज उसी समय पाठ करे। अपना आसन भी ना बदले एक ही रखे आप देखेगें कि 21 दिनो के लगातार पाठ से आपकी परेशानिया हल होना शुरु हो गयी हैं।

हनुमान जी की पूजा करने के दौरान साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
हनुमान जी की पूजा करने के बाद आरती अवश्य करे।
हनुमान जी को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
पूजा के स्थान पर शांति रखे वहां पर किसी भी तरीके के संगीत ना बजाए।

Related posts

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए आज की रात जरूर करें ये काम

mahesh yadav

Aaj Ka Panchang में जानें राहुकाल व नक्षत्र

Aditya Gupta

2 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul