यूपी

हमीरपुर में मतगणना की अधूरी तैयारी पर बिफरे जिलाधिकारी

3333 हमीरपुर में मतगणना की अधूरी तैयारी पर बिफरे जिलाधिकारी

हमीरपुर। यूपी विधान सभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होनी है जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां पूरी करने के साथ उसकी सुरक्षा के इंतजाम कर लिए है .हमीरपुर में भी मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां करनी शुरू कर दी है जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के मंडी समिति में हमीरपुर और राठ विधान सभा की मतगणना का काम 11 मार्च को होना है जिनकी तैयारियों और सुरक्षा का इंतजाम देखने खुद जिलाधिकारी डा विशाख जी मंडी समिति पहुचे और उन्होंने तैयारियां अधूरी देख अधिकारियो को शख्त हिदायत देते हुए मत गणना की सारी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने के आदेश दे दिए है और दो दिन मे तैयारी नहीं होने पर एफआईआर के निर्देश दिये हैं।

3333 हमीरपुर में मतगणना की अधूरी तैयारी पर बिफरे जिलाधिकारी

मतगणना स्थल की तैयारियां आधी अधूरी देख मंडी समिति आये जिलाधिकारी ने कार्य मे लगे अधिकारियो को जमकर फटकार लगायी और दो दिन मे तैयारी पूरी करने की हिदायत देते हुये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की चेतावनी भी दे दी,निरीक्षण के दौरान दूरसंचार विभाग के एसडीओ को कनेक्टिविटी सही न होने पर लताड लगाते हुये सुधार करने व प्राइवेट सेक्टर की कम्पनी का इंतजाम करने के निर्देश मातहतों को दिये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान सही तरीके से हो।

जिलाधिकारी विशाख जी एवं पुलिस अधीक्षक एके त्रिपाठी ने दोपहर मे मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया,तमाम खामियां मिलने पर उन्होने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के पेंच कसे और दो दिन मे व्यवस्थायें दुरस्त करने के निर्देश दिये और ऐसा न होने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी थी,जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को मानचित्र के माध्यम से समझाकर तैयारी पूरी करने की बात की,जिलाधिकारी के तेवर से मतगणना स्थल की तैयारियों मे लगे अधिकारियों मे हडकम्प मच गया है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा राजेश कुमार प्रजापति,पुलिस अधीक्षक एके त्रिपाठी,विद्युत विभाग के एसके श्रीवास्तव,जगदीश प्रसाद,लोक निर्माण विभाग के अभियंता,जल संस्थान के एस एन त्रिवेदी,जिला सूचना अधिकारी महेश कुमार,श्रम रोजगार उपायुक्त ज्ञानेश्वर तिवारी,मंडी सचिव देवकुमार पोरवाल,नगर पंचायत ईओ नीतू सिंह सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RP SANTOSH KUMAR हमीरपुर में मतगणना की अधूरी तैयारी पर बिफरे जिलाधिकारी -सन्तोष चक्रवर्ती

Related posts

लखनऊ: ऐसे दे सकते है कोरोना की तीसरी लहर को मात…

Shailendra Singh

शिवपाल ने अपने हाथ में ली रजत जयंती की कमान

piyush shukla

सीएम योगी ने दम तोड़ रहे एमएसएमई को दिया नया जीवन, निवेश और रोजगार देने में सबसे आगे एमएसएमई

Neetu Rajbhar