featured देश बिहार राज्य

बीजेपी ने लोगों को आपस में लड़वाया- हेमंत सोरेन

hament soren, attack, modi government, rally patna, lalu, nitish, jdu, rjd

पटना में आयोजित रैली में विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के खिलाप जमकर जहर उगला। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने गंभीर आरोप भी लगाए। इस सिलसिले में झारखंड के पूर्व सीएम हेंत सोरेन भी पीछे नहीं रहे। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि बिहार इस वक्त कई सारी परेशानियों से गुजर रहा है, आज दुर्भाग्य की बात है कि देश में ऐसी संप्रदायिक ताकतों का कब्जा हुआ है जोकि दलित को दलित से और आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि आज डिजिटल इंडिया में बीजेपी के जुमलों के कारण जनता मुर्ख बन रही हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी बेरोजगारी खत्म करने की बात करती है लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह सारी विकास की बातें खत्म हो गई हैं जो बीजेपी कहा करती थी।

hament soren, attack, modi government, rally patna, lalu, nitish, jdu, rjd
hemant soren attack to modi government

उन्होंने कहा है कि बीजेपी के आने से देश में भारी मात्रा में बेरोजगारी बढ़ी है। हमारा देश कृषि प्रधान देश हैं लेकिन बीजेपी के आने से किसानों को ही सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है। भूमि अधिग्रहण करने का भी प्रयास बीजेपी ने किया है, बीजेपी के आने के बाद देश के कई राज्यों में किसानों द्वारा आत्महत्या कर ली गई और इस वक्त बिहार में किसानों की हालत सबसे खराब हुई है। उन्होंने कहा है कि इतनी मात्रा में लोग रैली में एकत्रित हुए हैं जिससे साफ हो जाता है कि लोग बीजेपी को नापसंद करते हैं।

हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि बीजेपी ने लोगों के घरों में 15 लाख रुपए आने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने उसका उल्टा ही किया और गरीबों के घरों में रखे पैसे को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रद्रोही को जेल भेजना है, आने वाले वक्त में बीजेपी को जनता द्वारा अच्छा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी ने सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार किया गया है और सबसे ज्यादा गुजरात में दलितों और गरीबों पर अत्याचार किया गया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी को युवाओं द्वारा जवाब देना होगा।

 

Related posts

आज बीकानेर में महासंकल्प रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

mahesh yadav

ब्राह्मांड से पहले पैदा हुए तारे का रहस्य आया सामने, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले व्यक्ति बने कोविंद

Srishti vishwakarma