मनोरंजन

18 की उम्र में लिखी थी आधी किताब : ट्विंकल खन्ना

twinkle khanna 18 की उम्र में लिखी थी आधी किताब : ट्विंकल खन्ना

मुंबई।1990 के दशक में अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकीं ट्विंकल खन्ना ने ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ नामक अपनी लघु कहानियों का संग्रह पेश किया है। कहानियां महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अपनी इस किताब के किरदार अपनी उस पहली पांडुलिपि से लिए हैं, जिसे उन्होंने 18 वर्ष की आयु में लिखा था।

twinkle-khanna

ट्विंकल ने विशेष बातचीत में कहा, मैंने 18 वर्ष की आयु में एक किताब आधी लिख ली थी। मेरी नई किताब ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ के नोनी आपा और बिन्नी के चरित्र उसी किताब से लिए गए हैं। यह मेरा तीसरा प्रयास है, जो अंतत: प्रिंट हुआ है। मैं हमेशा से शब्दों की दुनिया में खोई रही। पहले एक पाठक की हैसियत से और अब एक पाठक और लेखिका के रूप में। अगली किताब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने अभी शुरूआत नहीं की है। मेरे पास देश की एक ऐसी अवस्था के बारे में विचार है, जहां उपेक्षा और उत्पीड़न की वजह से जीवन बहुत कड़वा है.. देखते हैं।

Related posts

बॉलीवुड में जब फीकीं पड़ने लगी थी विलेन की चमक तो आशुतोष ने आजमायी अपनी किस्मत, इस फिल्म से मिली पहचान

Trinath Mishra

STF आईजी अमिताभ यश ने की चीन की छुट्टी, 52 चाइनीज एप्प हटाने का आदेश किया जारी ..

Mamta Gautam

कुली नंबर 1: वरुण धवन, सारा अली खान धूप में ‘झूले’ पर मौजमस्ती करते दिखे

Trinath Mishra