हेल्थ

चुइंग गम से हो सकता है आपको खतरा!

chewing gum चुइंग गम से हो सकता है आपको खतरा!

नई दिल्ली। कई लोगों को काम करते टाइम चुइंग गम चबाने की आदत होती है। लोग घंटो तक चुइंग गम चबाते रहते है और आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की यह छोटी सी चुइंग गम आपके लिए कितनी खतरनाक है। चुइंग गम में कुछ ऐसे संरक्षक पदार्थ डाले जाते है जिससे आपकी स्मोल इटेस्टाइन के पोषक तत्वो को खराब करने की क्षमता होती है और इससे इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है।

chewing gum चुइंग गम से हो सकता है आपको खतरा!

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार टाइटेनियम डाईऑक्साइड एक ऐसा पदार्थ है जिसको लेने से टाला नहीं जा सकता। यह चुइंग गम के साथ-साथ टूथपेस्ट में भी मौजूद होता है और यह टूथपेस्ट के जरिए हमारे पेट में पहुंच सकता है। इसका इस्तेमाल कुछ चॉकलेट्स में भी किया जाता है।

इसी तरह चुइंग गम की थोड़ी मात्रा ज्यादा प्रभाव नहीं डालती, लेकिन अगर आपको इसकी आदत है और आप रोज इसे खाते हैं तो यह आपकी आंत की कोशिकाओं के अवशोषण के उभारों को कम कर सकती है। इन अवशोषण करने वाले उभारों को माइक्रोविलाई कहते हैं। माइक्रोविलाई के कम होने से आंत की रोकने की क्षमता कमजोर हो जाती है और पाचन क्षमता पर इसका सीधा असर होता है इससे पाचन क्षमता कम हो जाती है और धीमा हो जाती है। इससे कुछ पोषक तत्व, जैसे- आयरन, जिंक और वसा अम्ल का अवशोषण भी काफी मुश्किल होता है।

Related posts

हरियाणा में कोरोना का कहर, 5,166 नए मामले आए सामने

Rahul

जीरा खाने के साथ आपकी सेहत के लिए भी है अच्छा

kumari ashu

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 205 नए कोरोना मरीज, मौत का आंकड़ा शून्य

Rahul