देश

पीएम मोदी ने गुजरातियों के नववर्ष की बधाई दी

Modi ji पीएम मोदी ने गुजरातियों के नववर्ष की बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजराती समुदाय को उनके नववर्ष के मौके पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज दिवाली के एक दिन बाद, गुजराती नववर्ष की शुरुआत करते हैं। दुनियाभर के गुजरातियों को साल मुबारक। यह खुशियों भरा साल हो।”

गुजराती नव वर्ष को ‘बेस्तु बरस’ के नाम से जाना जाता है और यह कार्तिक माह के पहले दिन (कार्तिक सुद एकम) से शुरू होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक नववर्ष का पहला महीना होता है और एकम इस महीने का पहला दिन होता है।

Related posts

इन राज्यों के नए राज्यपालों के नामों की हुई घोषणा

Pradeep sharma

सत्ता परिवर्तन से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत: वरूण गांधी

bharatkhabar

जानिए: क्या है शिक्षा मंत्री का लड़की के साथ पोल डांस करने का सच

Rani Naqvi