featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: रूपाणी के सामने सबसे अमीर उम्मीदवार, 141 करोड़ की संपत्ति के मालिक

gujarat assembly election

अहमदाबाद। मंगलवार को गुजरात चुनाव में पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है। जिसके लिए बीते सोमवार को 377 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। पहले चरण में 89 सिटों पर मतदान होना है। पर्चा भरने वालों में प्रमुख उम्मीदवोरों में राजकोट पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी धारी सीट से वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप संघानी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता परेश धनानी शामिल है। जिस वक्त सीएम विजय रूपाणी ने नामांकन दाखिल किया था। उस वक्त उन्होंने अपने पास 9.08 करोड़ की संपत्ति होने की घोषणा की थी। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रानील राजगुरू ने अपने पास 141.22 करोड़ की संपत्ति होने की घोषणा की थी।

gujarat assembly election
gujarat assembly election

बता दें कि रूपाणी के हल्फनामे में उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति भी शामिल है। साल 2014 में जब वह उपचुनाव लड़े थे तब उन्होंने 7.21 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक होने की घोषणा की थी। हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास नकद और गहने मिलाकर 3.45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी अंजलिबेन के पास 1.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

वहीं विजय रुपाणी 3.83 लाख रुपये के आभूषण के मालिक और उनकी पत्नी 14.11 लाख रुपये के गहने की मालकिन हैं। उनके पास इनोवा कार और पत्नी के पास मारुति वैगन आर कार है। रुपाणी दंपति के पास 3.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं जिनमें भूखंड और आवासीय संपत्तियां आदि शामिल हैं। वर्ष 2016-17 के आईटी रिटर्न के अनुसार रुपाणी की वार्षिक आय 18.01लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 3.37 लाख रुपये है।

Related posts

पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा ने किसान आंदोलन में निभाई भागेदारी, किसानों के लिए रोटियां व ब्रेड पकौड़े बनाती आ रही नजर

Trinath Mishra

पंजाब में लॉकडाउन के बीच पास बनवा कर कई राज्यों में घूमते रहे कोरोना पॉजिटिव, चार पर केस दर्ज

Shubham Gupta

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 की मौत

Rahul