featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनावः पहले की पूजा अर्चना फिर पत्नी संग सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट

guj 1 गुजरात चुनावः पहले की पूजा अर्चना फिर पत्नी संग सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट

अहमदाबाद। बड़े-बड़े वादों और तीखी-तीखी बयानबाजी के बाद अब शस्त्र जनता के हाथों में है। पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु हो गए हैं। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी वोट डाला।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया सहित की दिग्गज नेताओं को अपनी साख बचानी है।

 

guj 1 गुजरात चुनावः पहले की पूजा अर्चना फिर पत्नी संग सीएम विजय रुपाणी ने डाला वोट

राजकोट में सीएम विजय रुपाणी ने बहले मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। बीजेपी नेता जीतू वघानी ने भावनगर की सभी 7 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई है। तकनीकी खामी के चलते पोरबंदर में वोटिंग में देरी हुई।

राहुल गांधी ने जनता से गुजरात में वोट की अपील की। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।

Related posts

Holi 2022: अमृतसर व राजस्थान में बीएसएफ के जवानों ने खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

Rahul

गोरखपुर पहुंचे राहुल गांधी, मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

Pradeep sharma

स्पेन की  113 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, ठीक होकर किया डॉक्टरों का शुक्रिया

Rani Naqvi