Breaking News featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर बीजेपी ने किया मंथन, लेकिन असमंजस कि स्थिति बरकरार

dc Cover bcipih9i8ufog96kk4o5aof4d7 20160827155911.Medi गुजरात चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर बीजेपी ने किया मंथन, लेकिन असमंजस कि स्थिति बरकरार

 नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीदवारों को लेकर गहन मंथन किया, लेकिन मंथन के बावजूद पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। खबरों की माने तो बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने का इंतजार कर रही है, ताकि कांग्रेस के सामने पार्टी मजबूत उम्मीदवारों को उतार सके। वहीं कांग्रेस अपने उम्मीदावरों की घोषणा गुरवार को कर सकती है। दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकार्णी की बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं ने टिकट बटवारे को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। गुजरात चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए साख का विषय बन चुका है, जहां बीजेपी फिर से गुजरात की सत्ता पर काबिज होना चाहती है तो वहीं कांग्रेस गुजरात में 22 साल से सत्ता के सुख से दूर रहने के बाद सत्ता में बैठने के लिए दिन रात एक कर रही है।

dc Cover bcipih9i8ufog96kk4o5aof4d7 20160827155911.Medi गुजरात चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर बीजेपी ने किया मंथन, लेकिन असमंजस कि स्थिति बरकरार

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर केंद्रीय समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह. सुषमा स्वाराज, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शाहनवाज हुसैन, विजय रुपाणी, भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बात कर बताया कि समिति ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की और इसको लेकर सही समय पर घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। वहीं वोटों की गिनाती हिमाचल प्रदेश के मतों के साथ 18 दिसंबर को होंगी।

Related posts

भाई पर लगे बेनाम संपत्ति मामले पर मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना

kumari ashu

राज्य स्थापना सप्ताह के मौके पर सीएम रावत ने अल्मोडा में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लिया

Rani Naqvi

महबूबा का फिर दिखा पाक प्रेम, बैठक के बाद बोलीं भलाई के लिए पाकिस्तान से हो बातचीत

Saurabh