Breaking News featured राज्य

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने पहले चरण के मतदान से चंद घंटो पहले जारी किया अपना घोषणापत्र

BJP manifesto गुजरात चुनाव: बीजेपी ने पहले चरण के मतदान से चंद घंटो पहले जारी किया अपना घोषणापत्र

गांधीनगर। गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है,जिसे बीजेपी ने संकल्प पत्र नाम दिया है। बीजेपी का घोषणापत्र वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पार्टी के बाकी नेताओं के साथ मिलकर जारी किया। हालांकि पहले चरण के लिए लागू हुई आचार संहिता के चलते इस संकल्प पत्र पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अन्य स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं थी क्योंकि इन सब कि किस्मत का फैसला कल होना है। जेटली ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि इसका अपडेटेट डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया जाएगा।

BJP manifesto गुजरात चुनाव: बीजेपी ने पहले चरण के मतदान से चंद घंटो पहले जारी किया अपना घोषणापत्र

जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक इसमें स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है। इसे पहले चरण के मतदान के बाद गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ  फिर से जारी किया जाएगा। जेटली ने कहा कि आंकड़े ये बताते हैं कि गुजरात पिछले काफी समय से देश में सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है, गुजरात के बाद जो दूसरे राज्यों का नंबर आता है उसमें काफी अंतर है। हमारी जो परफॉर्मेंस है वो आंकड़े बताते हैं। गुजरात में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हर क्षेत्र के अंदर विकास जरूरी है। गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा घोषणापत्र जारी न करने को लेकर राहल गांधी और हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था।

जहां राृहुल गांधी ने इसे गुजरता का अपमान बताया था तो वहीं हार्दिक पटेल ने कहा था कि लगता है बीजेपी उनकी सीडी बनाने के चक्कर में अपना घोषणापत्र जारी करना ही भूल गई है।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बीजेपी ने गुजरात और उसके लोगों का अपमान किया है। प्रचार खत्म हो गया है लेकिन इनके घोषणा पत्र का कोई अता पता ही नहीं है, लोगों के प्रति उनका कोई विजन या प्लानिंग नहीं है।’वहीं हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा था कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं।

Related posts

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, कश्मीर में इंटरनेट बंद, पाकिस्तान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Rahul

उत्तराखंडः शव को विमान से ले जाने के लिए मानक प्रचलन अवधि तय

mahesh yadav

आज PM मोदी करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, 11 ज्योर्तिलिंग समेत बड़े शिवलायों पर होगा Live प्रसारण

Rahul