featured Breaking News राज्य

गुजरात विधानसभा चुनावः क्रिकेटर पुजारा ने भी डाला वोट

pujara गुजरात विधानसभा चुनावः क्रिकेटर पुजारा ने भी डाला वोट

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभी चुनाव 2017 युवा मतदाताओं के उत्साह का साक्षी बन रहा है। पहले चरण की 89 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना वोट डाला है। इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने भी पूजा-पाठ करने के बाद वोट डाला।

 

pujara गुजरात विधानसभा चुनावः क्रिकेटर पुजारा ने भी डाला वोट

हले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है, जबकि भरूच जिले के झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बार का गुजरात चुनाव पहले से ज्यादा रोमांचित बना हुआ है। जहं 22 साल से गुजरात में सत्ता में रही बीजेपी को अपनी जड़ें मजबूत बनाए रखनी है, वहीं कांग्रेस सत्ता में लौटने के लिए हर तरह के दांव खेल रही है। बता दें कि 14 दिसंबर को दुसरे फेज की वोटिंग होगी और परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।

Related posts

आज लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या है समय

Rahul

जिन्ना पाकिस्तान का देवता हो सकता है, भारत का नहीं: रामदेव

lucknow bureua

Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू कश्मीर में कोरोना मामलों में गिरावट, 55 केस मिले

Rahul