featured Breaking News देश राज्य

वडनगर: अपने स्कूल पहुंचे पीएम मोदी, स्कूल की मिट्टी को माथे पर लगाकर किया प्रणाम

pm modi come bn high school वडनगर: अपने स्कूल पहुंचे पीएम मोदी, स्कूल की मिट्टी को माथे पर लगाकर किया प्रणाम

वडनगर। पीएमे मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंचे हो। वडनगर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने स्कूल का भी दौरा किया है। उन्होंने बीएन हाईस्कूल का दौरा किया तथा गाड़ी से उतरकर सबसे पहले पीएम ने स्कूल की माटी का तिलक अपने सिर पर लगाया और प्रणाम किया। जिसके बाद वह लोगों से भी मिले।

pm modi come bn high school वडनगर: अपने स्कूल पहुंचे पीएम मोदी, स्कूल की मिट्टी को माथे पर लगाकर किया प्रणाम
pm modi come bn high school

प्रधानमंत्री जैसे ही गाड़ी से उतरे तो उन्हें देखने वालों का हुजूम लग गया। अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग हजारों की संख्या में वहां मौजूद हो गए थे। बीएन हाईस्कूल में पीएम मोदी साल 1963-1967 तक पढ़ाई की है। इस स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा शुरु होने वाली है ऐसे में बच्चों की बढ़ाई के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्कूल की पढ़ाई में कोई फेरबदल नहीं किया जाए।

वही इस मामले में स्कूल के बच्चों की भी राय सामने आई है। स्कूल के बच्चों का कहना है कि हमें पीएम मोदी पर काफी गर्व होता है। बच्चों का कहना है कि उनका घर हमारे घर के बगल में ही था। वडनगर पहुंचने के बाद लोगों में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेहद ही उत्सुकता देखी गई। वडनगर पहु्ंचने के बाद पीएम मोदी ने देखा कि जिस रेलवे स्टेशन पर वह चाय बेचा करते थे वह किस तरह सजी हुई है। पूरे रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी की कई सारी तस्वीरें लगी हुई हैं।

तस्वीरों के माध्यम से लोगों तक उनकी बचपर की कहानियां पहुंचाई जा रही हैं। जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे तो लोगों में अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिए खासा उत्साह देखा गया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी के नारे लगना बंद ही नहीं हो रहे थे। वही अब वडनगर रेलवे स्टेशन एक टूरिस्ट प्लेस भी बन गया है।

Related posts

इसरो के नाम एक और उपलब्धि, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

bharatkhabar

नोटबंदी पर ममता ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बताया ‘काली राजनीति’

Rahul srivastava

जंगल सफारी का सफर पड़ेगा जेब पर ‘भारी’

Anuradha Singh