बिज़नेस

देश में नई बहू की तरह है जीएसटी: अर्जुन राम मेघवाल

Arjun Ram Meghwa gst

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 28 अगस्त को जीएसटी को लेकर कहा कि जीएसटी देश में अभी नई बहु की तरह है जैसे नई बहु को नए परिवार में घुलने मिलने में वक्त लगता है उसी तरह जीएसटी को भी देश में घुलने मिलने में वक्त लगेगा। मेघवाल का कहना है कि सरकार ये नया कानून देश की भलाई और विकास के लिए लाया गया है।

Arjun Ram Meghwa gst
Arjun Ram Meghwa gst

बता दें कि मेघवाल ने यह भी कहा कि अगर रियल स्टेट उद्दोग जीएसटी संबंध में किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो उसे सरकार को बताना चाहिए। एनआरईडीसीओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा कि हम बहू लाते हैं ताकि परिवार बढ़े और सही दिशा में बढ़े। इसी तरह से जीएसटी देश के लिए नया पुल है। इसे हम इसलिए लाए हैं कि देश सही दिशा में बढ़े और देश में विकास हो।

Related posts

रघुराम राजन के बयान पर सीतारमण का पलटवार, एक फोन पर लोन देने की सजा भुगत रहे बैंक

Rani Naqvi

वित्तमंत्री अरूण जेटली ने भारत-कोरिया व्यापार बैठक को किया संबोधित

Srishti vishwakarma

भारतीय यात्रियों को लग सकता है एक और बड़ा झटका

Rani Naqvi