featured बिज़नेस

बाजारों में दिख रहा जीएसटी का असर, फीकी हुई दिवाली

gst diwali

भोपाल। दीपों का त्योहार और प्रकाश का पर्व दीपावली गुरूवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को धन की देवी लक्ष्मी के स्वरूप में मनाया जाता है, जिसके चलते इस त्योहार पर प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा कुछ नया खरीदने की होती है। इसी के चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है।

gst diwali
gst diwali

बता दें कि दीपावली सदियों से नए सामानों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में बाजार के व्यापारी पूरी तैयारी के साथ डटे हुए हैं। बड़ी दुकानों में जहां ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर दिया जा रहा है तो वहीं छोटी दुकानों में सामान के साथ शगुन कुछ न कुछ दिया जा रहा है। इस तरह दुकानदार ग्रहाकों को अपनी ओर खींचने के लिए कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वहीं चौक बाजार में धनतेरस के दिन सराफा बाजार भी जीएसटी का असर दिखाई दिया । जिन सराफा दुकानों पर पिछले साल ग्राहकी का हुजूम उमड़ा था वही भीड़ इस साल जीएसटी लगने के कारण ग्राहकी में असर दिखाई दिया है। यानि कि फुटकर प्‍यापारियों के लिए तो चांदी है किन्‍तु बड़े करोबारियों पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है।

Related posts

दिल्ली: किशनगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार

rituraj

यूएस सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला,ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध को मिली मंजूरी

rituraj

सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

Saurabh