देश

जीएसटी परिषद दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर शुक्रवार को करेगी बैठक

Arun जीएसटी परिषद दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर शुक्रवार को करेगी बैठक

नई दिल्ली| वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद शुक्रवार को अपनी सातवीं बैठक के दूसरे दिन दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी। वित्त मंत्रालय के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “दोहरे नियंत्रण का मुद्दा परिषद की सातवीं बैठक के एजेंडे में है और कल इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

arun

 

परिषद की पिछली छह बैठकों में इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों ने बताया कि परिषद की चल रही बैठक के पहले दिन गुरुवार को दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन जीएसटी विधेयक पर चर्चा की गई। तीन जीएसटी विधेयकों, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), एकीकृत जीएसटी और राज्य क्षतिपूर्ति कानून शामिल है। इन्हें संसद में रखे जाने से पहले परिषद की मंजूरी की जरूरत है।परिषद में सहमति नहीं बन पाने के कारण अब 1 अप्रैल 2017 से जीएसटी के लागू करने पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जोर दिया है कि जीएसटी लागू करने के लिए इफरात में वक्त उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसे 1 अप्रैल 2017 से लागू करना है। अगर यह संभव नहीं हो पाता है तो इसे लागू करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2017 रखी गई है।

Related posts

मांग ना पूरी होने पर जाट कर सकते हैं दिल्ली बॉर्ड को सील

kumari ashu

सीएम योगी अयोध्या से बोल रहे हैं लाइव

piyush shukla

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, रामसेतु को नहीं पहुंचाएंगे कोई नुकसान

lucknow bureua