राजस्थान

देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

sumedhanand देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

झुंझुनूं। सीकर के सांसद सुमेधानंद महाराज ने भाजपा के शासन में एक जून से जारी किए जाने वाले जीएसटी कानून पर कहा की ये मील का पत्थर साबित होगा। सुमेंधानंद माहाराज ने कहा की इस कानून के पारित हो जाने के बाद कोई भी व्यापारी अलग-अलग प्रांतो से माल मंगवाने पर उसकी जानकारी छुपा नहीं पाएगा। बता दें की ये कानून काफी सालों से लोकसभा और राज्यसभा में रुका हुआ था, लेकिन अब इसे दोनो सदनों में पारित किया जा चुका है।

sumedhanand देश के लिए मील का पच्थर साबित होगा जीएसटी बिल: सांसद सुमेधानन्द

जिला मुख्यालय पर श्रीगोपाल गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि अब ड्राईविंग लाइसेंस लेना भी आसान नहीं होगा। मोटर व्हीकल एक्ट में सरकार द्वारा संशोधन किए गए है। ड्राईविंग लाइसेंस गाड़ी चलाकर कम्प्यूटराइज्ड पद्धति से ओके होने पर ही लाइसेंस जारी होगा। इस दौरान सीकर सांसद ने गौशाला में तुलादान भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में भी चर्चा करते हुए श्रीगोपाल गौशाला की सराहना की। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता व सचिव सुभाष क्यामसरिया ने गौ माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related posts

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ,आईएएस अधिकारियों का तबादला

mohini kushwaha

वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात

mohini kushwaha

जीत के तीन दिनों बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई राजस्थान का सीएम

Ankit Tripathi