featured देश बिहार यूपी राज्य

देखिए: यूपी-बिहार में कैसे बचाया बारिश ने हाहाकार

flood 1 देखिए: यूपी-बिहार में कैसे बचाया बारिश ने हाहाकार

नई दिल्ली। यूपी बिहार में बारिश का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जन जीवन प्रभावित हो रहा है। नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण मोतिहारी के सिकराना नदी का पानी खतरे के निशान को पार करके बह रहा है। जिसकी वजह से आस-पास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं नेपाल से निकलने वाली नदी ने यूपी को भी प्रभावित कर किया हुआ है। महराजगंज जिले में रोहिन और नारायणी नदी खतरे का निशान पर कर बह रही है। जिससे आस पास के 60 गांवों में बाढ़ का पाानी घुस गया है। बिहार में 65 लाख लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में घिरे हुए हैं।

flood 1 देखिए: यूपी-बिहार में कैसे बचाया बारिश ने हाहाकार
flood up bihar

बता दें कि बिहार के मोतीहारी जिले में बाढ़ की वजह से सुगौली थाना पानी में डूब गया। जिले का 35 किलोमीटर तक का एरिया जलमग्न हो गया है। पानी पीरे थाने में घुसा हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सुगौली थाने में 4 से 5 फूट पानी भरा हुआ है। थाने के अंदर मंदिर गाड़ियां सब पानी में समा गई हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि थाने में आने जाने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं। जहां एक तरफ पानी में थाने में रखी जरूरी फाइले बह गई हैं वहीं लेपटॉप और प्रिंटर को टेक्ट्रर के सहारे बाहर निकाला गया। बिहार में बाढ़ से जोगबानी बूरी तरह प्रभावित है लेकिन वहां अभी तक कोई राहत नहीं पहुंची है। उन लोगों के पास न तो कोई राहत पहुंची है और न ही बचाव दल। फिलहाल वहां से पानी तो निकल गया है लेकिन बाढ़ की स्थिति के कारण 13 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और लोग अभी भी लापता है। जिनमें से 13 मृतकों को पहचान लिया गया है।

वहीं यूपी में रोहिन नदी पर बने तटबंध टूट जाने से जिले के साठ गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहां फंसे लोग बांध पर रात गुजारने को मजबूर हैं। चारों तरफ पानी भर जाने के कारण लोग इतना डर गए हैं कि पूरी रात जाग कर गुजारने को तैयार हैं। प्रशासन ने नदी के किनारे बसे सभी 24 गांवों को पूरी तरह खाली करा लिया है। लोगं के सामने खाने की मुसीबत आकर खड़ी हो गई है। इन लोगों को प्रशासन से न तो कोई मदद मिल रही है और न ही इनके अपने पास कोई सामग्री है। लोगं को नाव के सहारे जिंदगी जी रहे हैं। यूपी में गोंडा के घाघरा नदी के हालात भी कुछ ठीक नहीं है। यहां की नदीं भी खतरे के निशान से उपर बह रही है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 24,354 नए मामले, 234 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

Rani Naqvi

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने पहले 5 लोगों ने बंधक बनाकर किया था दुष्कर्म

Rani Naqvi