खेल दुनिया

ग्रिगॉर दिमित्रोव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता

gregor dimitrov

लंदन। बुल्गारिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ग्रिगॉर दिमित्रोव ने एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। दिमित्रोव ने खिताबी मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से मात दी। इस जीत के साथ ही दिमित्रोव ने इतिहास रच दिया। वह 1998 के बाद पदार्पण वर्ष में खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। खिताबी जीत के साथ ही वह विश्व टेनिस रैंकिंग में राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बाद तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।

gregor dimitrov
gregor dimitrov

बता दें कि जीत के बाद दिमित्रोव ने कहा, “ मेरे लिए दो सप्ताह काफी शानदार रहे, यहां खेलना मेरे लिए ऐसा सम्मान है। इस हफ्ते मैंने सबसे अच्छा टेनिस खेला है, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।” दिमित्रोव का गॉफिन के खिलाफ काफी अच्छा रिकार्ड रहा है। अब तक इन दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिमित्रोव ने 4 और गॉफिन ने 1 मैच जीता है। जिसमें लीग दौर का भी मैच शामिल है, जिसमें दिमित्रोव ने गॉफिन को 6-0,6-2 से मात दी थी।

Related posts

WPL 2023: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स में कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां देखें मैच

Rahul

के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

mahesh yadav

बांग्लादेश के एक हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मुकदमा चलाने की दी इजाजत

rituraj