मनोरंजन देश राज्य

हिमाचल में ‘पद्मावत’ की रिलीज को हरी झंडी, जयराम ठाकुर ने कहा कला का सम्मान करता हूं

thakur हिमाचल में 'पद्मावत' की रिलीज को हरी झंडी, जयराम ठाकुर ने कहा कला का सम्मान करता हूं

नई दिल्ली। विरोध और विवाद झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म कई राज्यों में अपीन रिलीज के झंडे गाड़ने में सफल रही है। गोवा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी ये फिल्म रिलीज हो रही है।

 

thakur हिमाचल में 'पद्मावत' की रिलीज को हरी झंडी, जयराम ठाकुर ने कहा कला का सम्मान करता हूं

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि मैं पहले ही कह चुका था कि मैं कला का सम्मान करता हूं। जहां तक ‘पद्मावत’ से जुड़ी बात है, हिमाचल सरकार अपने प्रदेश में इस पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। अगर इसमें कोई विवाद नहीं है तो हमें इसे यहां रिलीज करने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं चाहता हूं कि ये फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए।

इस फिल्म पर गुजरात और राजस्थान ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं।उनका कहना है कि राजपूत समाज की भावनाएं आहत होंगी इसलिए ये फिल्म यहां रिलीज नहीं होंगी।राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि राज्य में इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।वहीं करणी सेना अभी भी इस फिल्म पर जमकर विरोध जता रही है।

Related posts

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के वाहन पर हमला

bharatkhabar

बीजेपी ने नायडू को याद दिलाए काम, प्रदेश में 11 में से 9 प्रोजेक्ट शुरू किए

lucknow bureua

सुप्रीम कोर्ट ने टू-जी घोटाले कि सुनवाई को टाला, केंद्र ने जवाब का वक्त मांगा

Rani Naqvi