यूपी

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

sonbhadra सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सोनभद्र। शक्तिनगर पुलिस के हाथ आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में आज थाना शक्तिनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर अन्तर्गत हो रही हेरोइन जैसी मादक पदार्थ के अवैध कारोबार जिससे युवा पीढ़ी में नशाखोरी की लत पड़ रही है। जिसके क्रम में आज सुबह तकरीबन 6 बजे शक्तिनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की संदिग्ध वस्था में कुछ व्यक्ति अलग अलग जगह एकत्र होकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के फ़िराक में जुटे है।

sonbhadra

जिसको रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल एक टीम दो टुकड़ी में गठित कर बताये गये जगहों पर तेलगवा पुलिया के पास व् ज्वालामुखी मंदिर के आगे पोखरा के पास पहुँचे कर दोनों जगहों पर संदिग्ध वस्था में खड़े व्यक्ति की मौके पर तलासी के दौरान दोनों जगहों से कुल 44 ग्राम हेरोइन एक अदद तमंचा 315 बोर 3 अदद चाकू व् हेरोइन बिक्री के 2900 रूपये नगद बरामद हुए। जिसके बाद टीम ने उन छः व्यक्तिंयो को गिफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता राजकुमार सिंह उर्फ राज पुत्र दशरथ सिंह कुशवाहा स्थाई पता हसपुरा थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद बिहार अस्थाई ज्वालामुखी कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र प्रियांशू शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला स्थाई निवासी कैलाशपुरी थाना मुगल सराय जिला चन्दौली अस्थाई निवासी ज्वालामुखी कॉलोनी थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र
दिलीप कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र नाथ यादव स्थाई निवासी बरवाखाड़ थाना कोन जिला सोनभद्र अस्थाई निवासी विधुत विहार कॉलोनी थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र
राजेश भारती पुत्र स्व रूप चंद्र भारती निवासी निमियाटांड़ थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र सचिन राजभर पुत्र शिवनरायन राजभर स्थाई निवासी पोखरा मोड़ थाना खानपुर जिला गाजीपुर अस्थाई निवासी एनसीएल खड़िया कॉलोनी थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र अभय कुमार पनिका पुत्र बृहस्पत पनिका निवासी चिल्काटांड़ थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र है ।

इन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव उप निरीक्षक संजय कुमार रॉय कांस्टेबल अशोक यादव, राम विलास यादव, सुनील सिंह यादव, नन्दलाल यादव व् वीरेन्द्र यादव रहे सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा आज की टीम में शामिल सिपाहियों को इस कामयाबी के लिए 2000 रूपये का एलान भी किया है और आज खुलासे के दौरान सीओ पिपरी द्वारा बताया गया कि ऐसे नशा खोरो और कारोबारियों की तलाश जारी है।

rp_praveenpatel_sonbhadraप्रवीन पटेल,संवाददाता

Related posts

फतेहपुर: चौकी इंचार्ज ने पीड़िता से की बदसलूकी, एसपी ने उठाया ये कदम

Shailendra Singh

नाबालिग दलित युवती से दुष्कर्म की वारदात

kumari ashu

सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का कार्य करेंगी: मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ

Kalpana Chauhan