यूपी राज्य

स्वच्छता के लिए ग्राम प्रधान को फ्री में दिखाई ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’

gram pradhan, appeared, free watching, movie, pm modi

पीएम मोदी यूं तो स्वच्छ अभियान को लेकर कई सारी बातें कहते हैं और लोगों को जागरुक करते हैं लेकिन जमीन पर भी इसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। साफ सुथरे माहौल और महिलाओं के इज्जत के खातिर जहां बॉलीवुड ने देश की जनता को मनोरंजन और नसीहत के लिए टॉयलेट ‘एक प्रेम कथा’ फिल्म दे डाली तो वही प्रधनमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरित हो कर एक टाकीज संचालक ने उसी फिल्म को ग्राम प्रधानों के लिए फ्री शो के दरवाजे खोल दिए, ताकि ये ग्राम प्रधान फिल्म से नसीहत लेकर अपने-अपने इलाके को न सिर्फ स्वच्छ रखे बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करें।

gram pradhan, appeared, free watching, movie, pm modi
people watchin movie for cleanliness

टाकीज हरदोई जनपद का एक मात्र सिनेमा घर है जिसे मीरा चित्र मंदिर के नाम से जाना जाता है, लोग सिर्फ इसलिए यहां पर इखट्टा हुए हैं क्योंकि इस टाकीज के मालिक ने देशहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक खुद का कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने का प्रयास किया है, दरअसल जिले भर के तमाम ग्राम प्रधानों को दोपहर का 12 से तीन का शो एकदम फ्री देखने की व्यवस्था की गई।

यह इसलिए किया गया क्योंकि ग्राम प्रधान टॉयलेट फिल्म को देख कर कुछ नसीहत ले और अपने अपने इलाकों में न सिर्फ बेहतर काम कराए बल्कि लोगों को जागरूक भी करें, फिल्म देखने को प्रधान काफी उत्साहित दिखे और 12 से तीन का शो हॉउस फुल रहा, वही मोवी देख कर निकले ग्राम प्रधानों ने फिल्म से नसीहत लेने की बात कही है, अपने अपने इलाकों को साफ सुथरा रखना व शौचालय बनवाना ही उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बताई है।

Related posts

धरा का धरा रह गया “‘आपकी राय आपका बजट” कार्यक्रम, सीएम के पास नहीं था समय

Vijay Shrer

ना कोई सुलह, ना कोई समझौताः रामगोपाल

kumari ashu

छह सितंबर से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं, काम आएगीं ये जानकारियां

Shailendra Singh