featured राजस्थान

राज्यसभा में गूंजा अलवर मामला, राहुल बोले गुनहगारों पर हो सख्त कार्यवाई

rahul gandhi राज्यसभा में गूंजा अलवर मामला, राहुल बोले गुनहगारों पर हो सख्त कार्यवाई

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में बेरहमी से पिटाई के मुद्दे की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी। हालांकि इस पूरे मामले पर जहां एक ओर भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने घटना के पेश किए जाने पर सवाल उठाए तो वहीं विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मंत्री को इस बारे में मालूम नहीं हैं जबकि बाकी सभी लोग इस मामले से पूरी तरह परिचित है। इस बीच कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर सख्त कार्यवाई करने की मांग करते हुए कई ट्वीट किए।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, हम इस घटना की निंदा करते है। हम उम्मीद करते है कि सरकार इस मामले के गुनहगारों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। ये घटना अलवर में कानून का उल्लंघन है।

 

को गो-रक्षक कहने वाले लोगों ने करीबन 15 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ये घटना शनिवार की बताई जा रही है और गायों को गाड़ी में ले जाने वाले हरियाणा के बताए जा रहे हैं। ये लोग गाड़ी में गायों को अलवर हाईवे से ले जा रहे थे तभी इन गो-रक्षकों की उन पर नजर पड़ी और उन्हें लगा कि ये लोग गायों को तस्करी के लिए ले जा रहे है। जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर को जाने दिया और गाड़ी में सवार तीन लोगों की जमकर पिटाई की। इस मारपीट के दौरान 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका नाम पहलू खान है जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

वहीं अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सभी पीड़ित जैसिंगपुर गांव के रहने वाले है। इस गांव में सभी लोग किसानी करते है जबकि 10 किसान डेयरी का धंधा करते हैं जिनमें से मारा जाने वाला पहूल खान भी एक था, जिसे गलती से गो-तस्कर समझ कर मार दिया।

Related posts

पाक की तरह नहीं थम रही ड्रैगन की हरकतें, उत्तराखंड में घुसे 200-300 सैनिक

Rani Naqvi

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17000 के पार

Rahul

यूपी: कल बलरामपुर आएंगे पीएम मोदी, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन

Saurabh