September 8, 2024 5:54 am
featured देश

1000 के नए नोटों को लाने का अभी कोई इरादा नहींः वित्तमंत्री

Arun jetly 1000 के नए नोटों को लाने का अभी कोई इरादा नहींः वित्तमंत्री

नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद से लोगों को हो रही समस्याओं के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोगों को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि आज से नोटों के लिए हो रही समस्याओं को काफी हद तक कम कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम से देश के करीब साढ़े बाईस हजार एटीएमों से 500 और 1000 के नए नोट निकलने लगेंगे। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि सरकार का एकहजार के नए नोटों को लाने के विचार में नहीं है।

arun-jetly

आपको बता दें कि हाल ही में वित्तसचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार 1000 के नए डिजाइन के नोट लाने की तैयारी में है, आज वित्तमंत्री ने इस बात से इनकार कर दिया है कि सरकार ऐसा कोई विचार कर रही है। इस बीच वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार जनता को हो रही समस्याओं को लेकर चिंतित है और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के प्रयास में है, गुरुवार शाम को करीब साढ़े बाइस हजार एटीएम सही से काम करने लगेंगे और उनसे 500 और 2000 के नए नोट निकलेंगे।

Related posts

जान हथेली पर रख कोरोना मरीजों से मिलने पहुंच गए सीएम तीरथ, जानें फिर क्या हुआ

pratiyush chaubey

गुजरात के पूर्व सीएम के बेटे के निधन पर शोक जताने पहुंचे पीएम मोदी

Rani Naqvi

ऑरेंज पासपोर्ट लाने के ऐलान को सरकार ने लिया वापस, विरोध के चलते फैसला

Breaking News