Breaking News featured यूपी राज्य

दो ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाएं देना बंद करे सरकार: महामंडलेक्ष्वर

Capture 2 दो ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाएं देना बंद करे सरकार: महामंडलेक्ष्वर

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में जुना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद गिरी ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाएं देना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने देश की जातिगत व्यवस्था को भारत के लिए कलंक बताते हुए इसे जल्द से जल्द बंद रने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ गरीब और अमिर दो वर्ग होने चाहिए। गरीबों की आर्थिक सहायता की जानी चाहिए। राम मंदिर को लेकर महामंडलेश्वर ने कहा कि संसद में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण होना चाहिए और अवैध रूप से देश में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को देश से बाहर कर देना चाहिए।
Capture 2 दो ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाएं देना बंद करे सरकार: महामंडलेक्ष्वर

उन्होंने कहा कि फर्जी बाबाओं को दंडित करने और सैनिकों के प्रति अनर्गल बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए। इस दौरान जीवन दीप सेवा न्यास की सचिव कीर्ति सिंह भी मौजूद रहीं। भारत देश संविधान के हिसाब से ही चलता है और जो लोग शरियत में ज्यादा भरोसा रखते हैं, उन्हें ऐसे देशों में भेज दो जहां शरियत कानून मान्य है। मदरसों में आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायत आती हैं। इसलिए इसे समाप्त होना चाहिए। ये विचार जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज ने व्यक्त किए।

Related posts

बदल गई B.ed Entrance Exam की डेट, जानिए अब किस दिन होगी परीक्षा

Aditya Mishra

सीएम रावत ने किया जिला चिकित्सालय और राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य योजनान्तर्गत का लोकार्पण

Rani Naqvi

देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट पहुंची 60%, कुल मरीजों की संख्या 8,49,553 हुई

Rani Naqvi