बिज़नेस

सरकार ने दी बड़ी राहत, पुराने नोट फिर जाएंगे बदले

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 10 सरकार ने दी बड़ी राहत, पुराने नोट फिर जाएंगे बदले

नई दिल्ली। मोदी सरकार के नोटबंदी के बाद सरकार ने बैंकों, पोस्ट ऑफिस और जिला केंद्रीय को ऑपरेटिव बैंकों को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट आर बी आई में जमा करने की इजाजत दे दी हैं। वित्त मंत्रालय की तरफ से इसके बारें में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया जिसमें कहा गया कि 30 दिनों के अंदर अंदर पैसे जमा कराए जा सकते हैं।

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 10 सरकार ने दी बड़ी राहत, पुराने नोट फिर जाएंगे बदले

यह राहत ऐसे समय में दी गई है जब कई जिलों से ऐसी रिपोर्टस आ रही थी कि किसानों को धन देने के लिए को ऑपरेटिव बैंको के पास पर्याप्त कैश नहीं है। इसके बाद सरकार ने बैंकों, पोस्ट ऑफिस जिला केन्द्रीय को ऑपरेटिव बैंको को पुराने नोट आर बी आई से एक्सचेंज करने की अनुमति दी हैं।

सहकारी बैंकों के पास पुराने नोट काफी संख्या में पड़े हैं और ऐसे मामले में महाराष्ट्र से खासतौर से सामने आए हैं बैंको का कहना हैं कि वे किसानों को इसके चलते कैश नहीं दे पा रहे हैं नोटबंदी के छह महीने बीत जाने पर उनके पास पुराने नोटों के बंडल हैं जिन्हें वे एक्सचेंज नहीं करवा पाए और अब आर बी आई इन्हें स्वीकार नहीं कर रहा हैं।

सिर्फ नासिक के जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की बात करे तो उसी के पास 340 करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पड़े हैं बताते चले कि व नवंबर को 500 और 1000 के नोट चलन में बंद कर दिया गया था।

 

Related posts

संसद में आज हो रहा रिहर्सल, जीएसटी लॉन्च की हो रही तैयारी

Srishti vishwakarma

RBI ने FD से जुड़े नियम में किया बदलाव, जानें किन पर लागू होगा नियम

Saurabh

बालासोर अलॉयज कंपनी के शेयर्स को ED ने किया जब्त

kumari ashu